भास्कर न्यूज | जामताड़ा समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने विभागवार योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। लघु सिंचाई प्रमंडल की योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर असंतोष जताया। मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की समीक्षा में सीएम ग्राम सेतु योजना के तहत उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा में उन गांवों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची। जिले के सभी गांवों में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया गया। 15वें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद की योजनाओं और व्यय की समीक्षा की। करमाटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी की शिकायत पर पंचायत भवन मरम्मत कार्य की जांच के लिए समिति बनाने को कहा। सभी बीडीओ को 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। ग्रामीण कार्य विभाग, भवन और पथ प्रमंडल की योजनाओं की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा। चापाकलों और जलमीनारों को दुरुस्त रखने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा में सभी चापाकलों और जलमीनारों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा। गैर-तकनीकी विभागों की समीक्षा में सामुदायिक और व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा को लेकर सभी अंचल अधिकारियों और वन विभाग को निर्देश दिए। नोटिफाइड फॉरेस्ट एरिया पर विशेष ध्यान देने को कहा। राजस्व संग्रहण की समीक्षा में तेजी लाने के निर्देश दिए। लंबित एसी-डीसी विपत्रों का समायोजन कर रिपोर्ट देने को कहा। उद्योग विभाग की समीक्षा में सरकारी बैंकों की उदासीनता पर नाराजगी जताई।