रंग-बिरंगे फूलों से किया भक्तों ने बाबा का शृंगार

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री श्याम परिवार की ओर से श्री राम मंदिर छोटी अयोध्या में मंगलवार को श्री श्याम बाबा खाटू वाले का संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके की। उसके बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। संस्था के मुख्य सेवादार पवन कुमार ने बताया कि करीब 3 घंटे लगकर बाबा का रंग-बिरंगे फूलों से हार शृंगार किया। मंदिर परिसर में पवन कुमार ने ‘गणेश वंदना, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना…, तुम सज धज करके बैठे हो किसी की नजर न लगे…, देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा, खाटू का श्याम बाबा लगता हैं सबको प्यारा’… व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया। उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को कहा कि हर इंसान सोचता है कि जल्दी क्या है। हर काम आराम से कर लेंगे, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि जीवन की हर घड़ी किसी न किसी काम के लिए बनी है। देखते ही देखते बचपन से यौवन और यौवन से वृद्धावस्था आ जाती है। अंत हर काम को कल करे सो आज, आज करे सो अब के तहत शुरू कर देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु की भव्य आरती व भोग लगाकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां अतुल गुप्ता, राजेश मित्तल, अरुण कोहली, संजीव अग्रवाल, अनिल खन्ना, श्याम कपूर, अशोक जिंदल, प्रमोद, अनीश सिंघल, अंकित सिंघल, हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, विकास सिंगला, विजय पाल, पीयूष सिंगला, वैभव सिंगला, मुनीश व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *