भास्कर न्यूज | अमृतसर मोहकमपुरा शिव नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने साले पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर जख्मी करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पांच दिन के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पंकज ने बताया कि वह शिव नगर में अपनी पत्नी गीतू के साथ रहता है। उसी घर में उसका साला भी रह रहा है। उसकी पत्नी का अपने भाई के साथ प्रापर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है। जिसका कोर्ट में पहले से केस लगा हुआ है। रविवार सुबह उसके बेटे की साइकिल साला लेकर जा रहा था। जो उसकी पत्नी ने उसे रोका , जिसके बाद आरोपी साला उसकी पत्नी को धक्का मारते हुए थप्पर मारने शुरू कर दिए। जब वह बीच बचाव के लिए आया तो आरोपी ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि रविवार पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने अपनी मेडिकल भी करवा ली है। लेकिन पांच दिन बीत गए पुलिस ने न ही कोई पर्चा दर्ज किया और न ही आरोपी को काबू किया। फिलहाल आरोपी उसी दिन से फरार है। एक दिन मार्केट में मिला था, जो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्तौल भी है। उसके जान को खतरा है। थाना एसएचओ सुमित ने बताया कि यह मामला अभी उनके ध्यान में नहीं है। जांच कर लेते हैं। अगर ऐसा मामला थाने में आया है तो इस मामले में जो गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।