रंजिश में ड्राइवर के परिवार पर हमला, महिला को सिर में चोट, अस्पताल में भर्ती

बड़ी हैबोवाल के दुर्गा पुरी इलाके में एक ड्राइवर के परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दंपती और उनकी बेटी घायल हो गई। इनमें से महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि पिता-पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना गली नंबर 17, दुर्गा पुरी की है। घायलों की पहचान मोहिंदर दास (57), उनकी पत्नी कृष्णा देवी (55) और बेटी अंजली (26) के रूप में हुई है। घायल मोहिंदर ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है और शनिवार को घर में ही मौजूद था। इसी दौरान इलाके के ही एक व्यक्ति ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया। बचाव करने आई उनकी बेटी अंजली भी चोटिल हो गई। मोहल्ले के लोग इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कृष्णा देवी के सिर में गहरी चोट है और उनके दांत भी टूट गए हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है, जबकि मोहिंदर व अंजली को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले में थाना हेबोवाल की पुलिस को शिकायत दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *