रक्षाबंधन पर जांजगीर-चांपा पुलिस की अनोखी पहल:’एक हेलमेट भाई के नाम’ अभियान से सड़क सुरक्षा का संदेश, 8 अगस्त को 1000 हेलमेट बांटा जाएगा

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक अनूठी और जीवन रक्षक पहल “एक हेलमेट भाई के नाम” की शुरुआत की है। यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। शहर में सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चला है कि लगभग 70% मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती हैं। इनमें से करीब 40% लोगों की जान बचाई जा सकती थी, अगर वे हेलमेट पहनते। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में “ऑपरेशन उपहार” शुरू किया गया है। 1000 हेलमेट बांटा जाएगा 8 अगस्त 2025 को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में 1000 हेलमेट निशुल्क दोपहिया चालकों को वितरित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य हेलमेट को एक उपयोगी उपहार के रूप में देना है। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना और दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। पुलिस ने की ये अपील जांजगीर-चांपा पुलिस की यह पहल रक्षा बंधन जैसे त्योहार पर भाइयों की रक्षा के प्रतीक के रूप में हेलमेट को उपहार देकर सड़क सुरक्षा की एक नई परंपरा शुरू कर रही है। यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। इसके अलावा नाबालिगों को वाहन न दें। सभी दस्तावेज साथ रखें। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं। इस मुहिम में जिले के सामाजिक संगठन, व्यापारी, औद्योगिक संस्थाएं और नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *