स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर चौथा रैंक, 7 स्टार और वाटर प्लस सर्टिफिकेशन मिला है। जिसके बाद बुधवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता दीदियों और स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने रायपुर नगर निगम के हर जोन से सफाई मित्र और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करने को कहा। साथ ही इस आयोजन के जरिए सभी स्वच्छता मित्रों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभापति सूर्यकांत राठौर ने स्वच्छता दीदियों को रक्षाबंधन के दिन 1000 रुपए देने की घोषणा की है। जनभागीदारी से ही सफाई संभव- अरुण साव उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि, स्वच्छता की मेहनत का ही नतीजा है कि रायपुर शहर आज इस मुकाम पर पहुंचा है। स्वच्छता केवल निगम की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है। जनभागीदारी से ही स्वच्छता आंदोलन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने निगम के प्रयासों की सराहना की और कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही सफाई दीदियों और सफाई मित्रों को मंच पर सम्मानित कर उनके योगदान को सलाम किया गया। महापौर का ऐलान रायपुर को देश में नंबर-1 बनाएंगे महापौर मीनल चौबे ने कहा कि, यह उपलब्धि रायपुरवासियों और सफाई योद्धाओं की मेहनत का परिणाम है। अब हमारा लक्ष्य आने वाले साल में रायपुर को देश में नंबर-1 बनाना है। इसके लिए शहर की सभी कमियों को दूर किया जाएगा।