‘रघु सिन्हा आईटीएफ-200 टेनिस टूर्नामेंट’ के हो रहे फाइनल मैच:पुरुष सिंगल्स में जयपुर के रंजू चेरियन 45 प्लस श्रेणी में बने विजेता

रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जयपुर क्लब में चल रहे प्रतिष्ठित रघु सिन्हा आईटीएफ 200 टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को पुरुष सिंगल्स (45+) श्रेणी में जयपुर के रंजू चेरियन टूर्नामेंट के विजेता रहे। वहीं पुरुष सिंगल्स (50+) श्रेणी में जगदीश तंवर और (55+) श्रेणी में गुरदर्शन सिंह रमाना ने खिताब जीता। रंजू चेरियन ने अपने प्रतिद्विंदी अरुण कटारिया को फाइनल में 6-7, 6-3, 10-3 से हराकर खिताब जीता। वहीं, (50+) श्रेणी में जयपुर के जगदीश तंवर ने दीपक बागोरा को 6-2, 6-2 से 55+ में जयपुर के गुरदर्शन सिंह रमाना ने दिल्ली के राज दत्त को 6-1, 6-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर, प्रदीप जैन ने बताया कि पुरुष डबल्स मुकाबलों में (45+) में अंशुमान और प्रशांत कोठारी की जोड़ी ने रंजू चेरियन और विरेंद्र सोनी की जोड़ी को 6-1, 6-1 से (50+) में जगदीश तंवर और सुधांशु शेखर की जोड़ी ने दीपक बागोरा और जंतिदर गंभीर की जोड़ी को 6-1,6-1 से और (55+) में लक्ष्मीकांत तंवर, राज दत्त की जोड़ी ने गुरदर्शन रमाना, जयंत सैन की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त, महिला सिंगल्स (45+) श्रेणी में विभा चौधरी टूर्नामेंट की विजेता रहीं। उन्होंने नीतू शर्मा को 6-0,6-0 से हराकर खिताब जीता। पुरुष सिंगल्स (60+) श्रेणी में पवन जैन, उदयश्वर राव लिंगम, ओम चौधरी, इंदरपाल सिंह, सुदेश सिंह, एसएन वशिष्ठ, दीपांकर चक्रवर्ती और अनिल निगम प्री-क्वॉटरफाइनल में विजयी होकर अगले राउंड में पहुंचे। वहीं पुरुष सिंगल्स (65+) श्रेणी में अजीत भारद्वाज, राकेश कोहली और योगेश शाह ने क्वॉटरफाइनल राउंड में जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आज पूरे दिन जयपुर क्लब के चारों कोर्ट्स पर रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। स्थानीय दर्शकों द्वारा कोर्ट पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई। आयोजन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र गोलछा व रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने सभी खिलाड़ियों के लिए गोलछा हाउस में शानदार डिनर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने संगीत व स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और आयोजन की भुरभुरी प्रशंसा की। सुरेंद्र गोलछा ने देश के ख्यात नाम खिलाड़ियों का आयोजन में भाग लेने और टूर्नामेंट को सफल बनाने में खिलाड़ियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *