जालंधर| एकलव्य स्कूल में विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक कला गतिविधि दिवस का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों के लिए आर्ट एक्टीविटीज करवाई गई। इसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने ड्राइंग और पेंटिंग कार्यों में भाग लिया। कक्षा 2 के छात्रों ने उत्सव और उत्सव के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए सुंदर और रंगीन केक बनाए। कक्षा 5 के छात्रों ने कला के साथ मस्ती को जोड़ते हुए लोकप्रिय खेल सांप और सीढ़ी का अपना संस्करण बनाने का आनंद लिया। कक्षा 8 के छात्रों ने शांत और सुंदर परिदृश्य बनाकर अपनी कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। निदेशक सीमा हांडा के मार्गदर्शन में गतिविधियां आयोजित की गईं।