भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्यता से मनाएगी। यह आयोजन 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक चलेगा। इसमें राज्य की उपलब्धियों, गौरवगाथा और भविष्य की योजनाओं का उत्सव मनाया जाएगा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी और सीईओ जिला पंचायत आशुतोष चतुर्वेदी ने विभागवार गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में राज्य शासन से मिले निर्देशों के अनुसार आयोजनों को स्थानीय पर्व-त्योहारों और सामाजिक अवसरों से जोड़ने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर कार्यक्रमों की कार्ययोजना तय समय पर तैयार करें। रजत जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग 15 से 19 अगस्त और 1 से 6 नवम्बर के बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल, लोकनृत्य महोत्सव, शिल्प मेला और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित करेगा। शिक्षा विभाग 28 अगस्त से 7 सितंबर तक बाल पंचायत, एलुमिनी मीट और पुस्तक वाचन दिवस जैसे कार्यक्रम करेगा।