रणथंभौर टाइगर रिजर्व में EDC गाइड की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पहले चरण की प्रक्रिया वन विभाग की ओर से पूरी कर ली गई थी। अब वन विभाग की ओर से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत EDC श्रेणी के उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। 106 पदों पर निकली थी भर्ती
हाल ही में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में 106 नेचर गाइडों की जगह निकाली गई थी। जिसमें 53 सीट रणथम्भौर से विस्थापित गांवों के ग्रामीणों के लिए, 31 सीट EDC श्रेणी के लिए, 11 सीट वनकर्मियों के बेरोजगार आश्रितों के लिए, 11 सीट ESZ श्रेणी के लिए और वन्यजीवों हमलों में मृतकों के आश्रितों के लिए 106 के आलावा सीटे निर्धारित की गई है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई थी। इसके लिए 100 रुपए फीस निर्धारित की गई थी। वन विभाग की ओर से पहले चरण में सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन किया था। वन विभाग की ओर से EDC श्रेणी में पुरूष वर्ग में 20 पदों के लिए 80 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था। वहीं महिलाओं के 10 पदों पर 40 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था। इसी तरह सभी श्रेणियों में 4 गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया था। जिसके बाद दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है। तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया
वन विभाग की ओर से EDC श्रेणी में पुरूष वर्ग में 20 पदों के लिए 60 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। वहीं महिलाओं के 10 पदों पर 26 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। सभी उम्मीदवारों को 18-19 दिसम्बर सुबह साढ़े 9 बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। जिसमें सभी महिला उम्मीदवारों के इंटरव्यू 18 दिसंबर को और पुरुष उम्मीदवारों के क्रमानुसार 18-19 दिसम्बर को होंगे।