रतलाम में नाबालिग ने कार से मासूम को कुचला, मौत:​​​​​​​दादी ने बोनट पकड़कर रोकने की कोशिश की, ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी

रतलाम में 16 साल के लड़के ने डेढ़ साल के मासूम को कार से कुचल दिया। बच्चा खेलते-खेलते घर से बाहर आ गया था। तभी कार ने उसे टक्कर मारी। फिर कुचलते हुए उसके ऊपर से निकल गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना अलकापुरी में सोमवार सुबह की है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि डेढ़ साल का ऋषिक तिवारी घर के बाहर निकलकर आया। उसकी दादी पास में ही किसी से बात कर रही थीं। शनि मंदिर की ओर से एक कार धीमी रफ्तार में आई। तभी बच्चा कार के सामने आ गया और टायर के नीचे आकर वहीं गिर गया। दादी उसे बचाने दौड़ी और बोनट पकड़कर कार को रोकने की कोशिश की। तभी चालक ने कार आगे बढ़ा दी। टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गया। इसके बाद चालक वहां से भाग गया। तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम 12वीं का छात्र चला रहा था कार
जिस कार से हादसा हुआ, वह 12वीं का छात्र चला रहा था। वह उसी इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ रहा है। सोमवार सुबह उसके पिता सुरेंद्र प्रताप राठौर गांव से कार लेकर बेटे से मिलने आए थे। बेटे ने पिता से कहा कि कार लेकर एक चक्कर लगाकर आता हूं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने पिता और नाबालिग पर केस दर्ज किया
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग चालक और उसके पिता सुरेंद्र प्रताप राठौर दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग के खिलाफ वाहन चलाना और लापरवाही से मौत के आरोपों में केस दर्ज हुआ है, वहीं पिता पर नाबालिग को कार चलाने देने का आरोप है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *