भास्कर न्यूज | लुधियाना भगवान श्री तिरुपति बाला जी की रथयात्रा 22 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से शुरू होगी। यात्रा की तिथि नजदीक आते ही भक्तों का उत्साह बढ़ रहा है, और वे भगवान के दर्शन को लेकर बेहद उत्सुक हैं। भगवान का आगमन, उनके वैभव से कहीं अधिक महान है, यही कारण है कि उन्हें लक्ष्मीपति भी कहा जाता है। रथ यात्रा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चेयरमैन दर्शन लाला बवेजा और उप-चेयरमैन विजय बवेजा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में दर्शन लाला बवेजा ने कहा कि भगवान के आयोजन का हिस्सा बनना कलयुग में दुर्लभ सौभाग्य है, और हमें इसे समर्पण भाव से निभाना चाहिए। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि वे भगवान के स्वागत के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दें। इस दौरान ज्वेलर एसोसिएशन के जन सचिव मनोज ढांडा ने भी यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वर्णकारों को लक्ष्मी पुत्र कहा जाता है, और एसोसिएशन भगवान तिरुपति बाला जी के स्वागत के लिए विशाल मंच और भोग अर्पित करेगा। रथयात्रा के सम्मान में वरिष्ठ राजनेता विपन सूद काका और सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर नैय्यर बिट्टू को भी निमंत्रण दिया गया। शेरू सचदेवा ने कहा कि विपन सूद काका का हमेशा सनातन धर्म में योगदान रहा है, और वे इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जब रथ यात्रा जोशी नगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचेगी, तो भक्त जयकारों के साथ भगवान का स्वागत करेंगे। हनुमान जी रथ पर विराजित होंगे और उसकी रक्षा करेंगे।