खरगोन में रविवार से पवित्र रमजान माह का आगाज हो गया है। शनिवार को मगरिब की नमाज के बाद चांद का दीदार होने से रमजान की शुरुआत हुई। मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा की गई। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रौनक देखी गई। बाजारों में लोगों ने टोपी, खजूर और शरबत की खरीदारी की। खानपान और इबादत से जुड़ी सामग्री की दुकानों पर भीड़ रही। लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मुबारकबाद दी। उलेमाओं के अनुसार रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है। इस दौरान एक नेकी का सवाब 70 गुना मिलता है। समृद्ध लोग अपने माल की जकात निकालकर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। गौसे आजम फाउंडेशन के चेयरमैन और चीफ काजी सूफी सैफुल्लाह क़ादरी ने बताया कि तीन रमज़ान को मर्कज़ी सुन्नी मदीना मस्जिद मुल्लानवाड़ी में रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाएगा।