कण्डेरा मीडिया मूवी थियेटर संस्थान की प्रस्तुति और लेखक-निर्देशक प्रेम चन्द कण्डेरा के निर्देशन में तैयार नाटक ‘जय भीम’ का मंचन रविवार को रविन्द्र मंच के मिनी थिएटर में किया गया। यह नाटक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित था, जिसमें उनके जन्म से लेकर उनके जीवन संघर्ष और 6 दिसंबर 1956 को हुए उनके निधन तक की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। नाटक में दिखाया गया कि किस तरह डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कीं। बाल्यावस्था में तिरस्कार और उपेक्षा झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। विवाह के बाद भी आर्थिक परेशानियों का सामना करते हुए उन्होंने अमेरिका और लंदन की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त की। नाटक में यह भी दर्शाया गया कि किस तरह बड़ौदा स्टेट और विभिन्न कॉलेजों में नौकरी करते हुए डॉ. अंबेडकर ने अपने अधिकारों और समानता के लिए संघर्ष किया। उनके जीवन का प्रत्येक अध्याय, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या सामाजिक सुधारों की पहल, दर्शकों के लिए प्रेरणास्रोत बना। कलाकारों ने अभिनय से इस प्रेरणादायक कहानी को मंच पर जीवंत किया। प्रमुख कलाकारों में शालिनी सिंह कण्डेरा, अनामिका सिंह कण्डेरा, प्रेम सिंह, चेतन प्रकाश महावर, विनय बिन्दल, रिया सिंह कण्डेरा, अक्षय कुमार मीणा, राजेन्द्र कुमार, पूनम कटारिया, अमर सिंह, आकाश धामोनिया, मुकेश कुमार लखन, गौरव शर्मा, आयुष और सत्यवीर शामिल रहे।