रामगढ़ | रामगढ़ जिला के दुलमी अंचल स्थित उरबा मौजा में पंजी टू नहीं होने के कारण भूमि संबंधित ऑनलाइन रसीद नहीं कटने और पंजी टू के सत्यापन को लेकर गुरुवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विशेष बैठक होगी। बैठक के दौरान उरबा मौजा में जमीन की ऑनलाइन रसीद नहीं कटने व पंजी टू के सत्यापन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में उरबा ग्राम के दस गणमान्य ग्रामीण, मुखिया व जनप्रतिनिधियों सहित अंचलाधिकारी दुलमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, एसडीओ, एसी सहित कई पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। इस संबंध में डीसी ने उरबा ग्राम के ग्रामीणों से समस्याओं के समाधान के लिये जमीन संबंधित दस्तावेजों के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।