रसूलपुर के लोगों को अंडरपाथ का फायदा नहीं अब भी फाटक खुलने का करना पड़ता है इंतजार

अमनदीप सिंह | अमृतसर विधानसभा हलका पूर्वी से गुजरते जौड़ा फाटक पर बने अंडरपाथ का इलाका रसूलपुर, रोज एवेन्यू और वल्ला जाने वाले लोगों को आज भी फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। 25 करोड़ की लागत से अंडरपाथ बनाया गया था, जिसका उक्त इलाके के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है। जबकि गुजरने के लिए बनाई गई पुलियां भी गंदगी से भरी पड़ी हैं। गौरतलब है कि 2019 में अंडरपाथ का नींव पत्थर रखा गया था। जिसे दो साल के अंदर बना दिया गया था। अंडरपाथ बनने से पहले जौड़ा फाटक की दोनों रेल लाइन के नीचे से दो पुलियां निकलती थीं। जिसमें से बटाला रोड जाने वाले लोग भी फाटक बंद होने पर इस पुली के माध्यम से निकलते थे। जहां तक कि रसूलपुर को जाने वाले लोग भी पुली का इस्तेमाल करते थे। वहीं, अंडरपाथ बनने के बाद उक्त दोनों पुलियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद लोगों ने अंडरपाथ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। लेकिन रसूलपुर के लोगों को अंडरपाथ बनने का फायदा नहीं हुआ उन्हें आज भी अंडरपाथ से गुजरने के बाद भी फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। बतां दे कि जौड़ा फाटक से दो रेलवे लाइन गुजरती है। एक लाइन वल्ला की ओर सीधा जाती है और दूसरी लाइन वेरका-पठानकोट की ओर जाती है। उक्त दोनों रेलवे लाइनों के बीच रसूलपुर, रोज एवेन्यु के लोग रहते है। जबकि अंडरपाथ दोनों लाइनों की क्रासिंग के नीचे बनाया गया है। जिस कारण रसूलपुर को जाने वाले लोगों को अंडरपाथ से होकर फिर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि पुलियां पिछले तीन साल से बंद पड़ी हैं। इलाका निवासी प्रगट सिंह, रेशम सिंह, संगीता रानी, कुलविंदर कौर ने बताया कि पहले फाटक बंद होने पर वह लोग पुली के नीचे से निकल जाते थे। लेकिन पिछले तीन साल से वे परेशान हैं। पुली पूरी तरह गंदगी से भरी पड़ी है। जिसके नीचे सीवरेज लाइन साफ की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले इलाका पार्षद ने सीवरेज साफ करवाया था उस समय लोग पुली का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब तो पिछले दो साल निगम चुनाव ही नहीं हुए। अब चुनी हुई पार्षद से लोगों को उम्मीद है। ^पुली की सफाई करवाने के बारे में लोगों ने उन्हें अभी नहीं बताया है। लोगों की यह एक बड़ी समस्या है। वह इस संबंध में इलाके के लोगों के साथ मिलेंगी। वहीं, सारा मामला जानने के बाद लोगों की समस्या का पक्का हल निकाला जाएगा। – कुलविंदर कौर, वार्ड 21 से पार्षद।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *