रांची रेलमंडल के डीआरयूसीसी की बैठक डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में डीआरएम कार्यालय में हुई। झारखंड चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि संजय अखौरी मुख्य रूप से शामिल होकर यात्री रेल सुविधा में बढ़ोत्तरी से जुड़े अपने सुझाव दिए। इनमें मुख्यतः रांची से लखनऊ वाया अयोध्या सीधी ट्रेन का परिचालन करने, रांची आनंद विहार टर्मिनल का विस्तार जयपुर तक करने, रांची से गढ़वा रोड तक फास्ट मेमू का परिचालन करने, धनबाद-रांची पैसेंजर का चंद्रपुरा के बाद मार्ग परिवर्तन कर मेसरा तक परिचालित करने, पुरुलिया-विल्लुपुरम का विस्तार रांची तक, रांची-बनारस वंदे भारत का समय परिवर्तन करने, रांची-कामाख्या को सप्ताह में दो दिन परिचालित करने, रांची-नई दिल्ली राजधानी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना करने, आनंद विहार टर्मिनल (बोकारो) का मार्ग परिवर्तन कर रामगढ़ (बरकाकाना) होते हुए करने, हटिया दुर्ग स्पेशल का परिचालन सामान्य करने, फ्लैक्सी फेयर प्रणाली की नए सिरे से समीक्षा करने की बात कही। चैंबर द्वारा यह भी सुझाया गया कि कैब बुकिंग की भांति स्टेशन पर आईआरसीटीसी के माध्यम से कुली बुकिंग की सुविधा विकसित कराई जाए। इससे रोजगार के नए विकल्प का भी सृजन होगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। चैंबर की मांग पर नए वर्ष में रांची से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने, जयपुर की चल रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन सामान्य तौर पर करने के साथ ही यात्री सुविधा से जुड़े सुझाव पर सकारात्मक विचार के लिए आश्वस्त किया गया। बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजू तिर्की, साकेत कुमार, श्रेया सिंह, बलराम प्रसाद साहू व अन्य सदस्य उपस्थित थे।