म्युचुअल फंड में झारखंड के लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड ऑफ इंडिया (एम्फी) के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में म्युचुअल फंड में कुल निवेश सिर्फ 6 माह में ही 6,600 करोड़ रुपए बढ़कर 79700 करोड़ रुपए हो गय। जनवरी 2025 तक झारखंड के लोगों ने म्युचुअल फंड में 73100 करोड़ रुपए का निवेश किया था। पीएमपीके वेल्थ बरियातू के निदेशक प्रदीप जैन ने कहा कि जून में जहां झारखंड के निवासियों ने 79700 करोड़ रुपए का निवेश म्युचुअल फंड में किया है। इसमें से रांची के निवासियों ने 34000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रांची में निवेश के प्रति ज्यादा जागरूकता है। रांची के आसपास के क्षेत्र के लोगों तक भी निवेश कंपनियां पहुंच रही हैं। युवा भी निवेश को लेकर उत्सुक है। वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि झारखंड प्रदेश में निवेश के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। निवेश सलाहकार प्रदीप जैन ने कहा कि इस समय निवेशक म्युचुअल फंड के निवेश को आकर्षक मान रहे हैं। शेयर आधारित एकमुश्त निवेश और एसआईपी का निवेश घर-घर तक पहुंचने लगा है। दीर्घकालिक निवेशकों को इसका फायदा समय में आ रहा है। इसलिए बैंक और पोस्टऑफिस का पैसा भी म्युचुअल फंड में शिफ्ट हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी सोना-चांदी के भाव ऐतिहासिक उच्च स्तर पर है। इस कारण लोग इन धातुओं पर निवेश करने से घबरा रहे हैं। बढ़ रहा सोना-चांदी का भाव… दूसरे माध्यमों में बढ़ा निवेश बिहार व मध्यप्रदेश से ज्यादा निवेश करते हैं झारखंड के लोग एम्फी के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में प्रति व्यक्ति म्युचुअल फंड में निवेश 20710 रुपए है, जबकि बिहार में 6100 रुपए, ओड़िशा में 16340 रुपए, छत्तीसगढ़ में 16030 रुपए, मध्य प्रदेश में 13610 रुपए, उत्तरप्रदेश में 15210 रुपए, असम में 11490 रुपए है। वहीं महाराष्ट्र में सर्वाधिक 244110 रुपए है।