रांची| रांची पुलिस ने शनिवार को लगातार अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत तमाड़, बुंडू, दशमफॉल, नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे 105 एकड़ में लगी अफीम की खेती पर ट्रैक्टर चलाकर व ग्रास कटर मशीन से नष्ट किया गया। अभियान में एसडीपीओ बुंडू के नेतृत्व में तमाड़, बुंडू, दशमफॉल,नामकुम थाना प्रभारी भी शामिल हुए। बुंडू थाना में 16 एकड़, तमाड़ थाना में 36 एकड़, दशमफॉल थाना में 09 एकड़, नामकुम थाना में 44 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया। अफीम की खेती इन इलाकों में सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में की जा रही थी ताकि पुलिस को इसकी जानकारी न मिल सके।