सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए रेलवे भारतीय गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन पांच जनवरी को ओडिशा के झारसुगुड़ा से रवाना होगी और राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो होते हुए चलेगी। 13 दिन की यात्रा में यह ट्रेन भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर और सोमनाथ के साथ ही शिर्डी के दर्शन कराएगी। इसके लिए स्लीपर का किराया 24,330 रु. और थर्ड एसी के लिए 42,655 रु. देना होगा। यात्रा में शाकाहारी भोजन, बस, होटल आदि की सेवा मिलेगी।


