रांची में आयोजित विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर, प्रतिभागियों को मिला सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

रांची | लोहरदगा में 10 व 11 अगस्त को अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होगी। रांची का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों के चयन के लिए रांची जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 4 अगस्त को सुबह 7 बजे से गणपत राय इनडोर स्टेडियम खेलगांव में होगा। इस प्रतियोगिता में 23 वर्ष तक के (2002 से 2006 में जन्मे) पहलवान भाग ले सकते हैं, जबकि 2007 में जन्मे 18 वर्ष के प्रतिभागी मेडिकल या पेरेंटल सर्टिफिकेट के साथ शामिल हो सकेंगे। प्रतियोगिता में पुरुष ग्रीको रोमन, महिला वर्ग और पुरुष फ्रीस्टाइल के विभिन्न मुकाबले होंगे। 4 अगस्त को होगी अंडर-23 कुश्ती प्रतियोगिता रांची | शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को डंगरा टोली स्थित कुमार गर्ल्स हॉस्टल के बगल में कराटे सेंटर में विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फेडरेशन के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हंसी मानस सिन्हा ने प्रतिभागियों को सेल्फ डिफेंस और बेसिक कराटे तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बेल्ट ग्रेडेशन में सफल रहे कराटेकारों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में शिहान संजय मिश्रा ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कराटे कौशल को निखारना रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *