रांची में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का नया रीजनल ऑफिस जल्द बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत बोर्ड की ओर से कार्यालय परिसर के लिए टेंडर जारी किया गया है। कार्यालय परिसर 20,000 से 25,000 स्क्वायर फीट में होगा। इससे पहले झारखंड राज्य सीबीएसई पटना रीजनल ऑफिस के अंतर्गत आता था। लेकिन अब झारखंड के सीबीएसई स्कूलों के लिए रांची में नया रीजनल ऑफिस होगा। यह अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा। इससे पहले झारखंड के सीबीएसई स्कूल से जुड़े कई काम के लिए पटना जाना पड़ता था। छात्रों से जुड़े किसी प्रकार की गलती सुधार के लिए भी पटना जाना पड़ता था। रांची में रीजनल ऑफिस बनने से झारखंड के सीबीएसई स्कूलों को सहूलियत होगी। सीबीएसई की सिटी कॉर्डिनेटर परमजीत कौर ने बताया कि रांची में रीजनल ऑफिस बनने से काफी सहूलियत होगी। पहले किसी काम के लिए पटना जाना पड़ता था, अब रांची में ही काम हो जाएगा। सीबीएसई स्कूल, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को काफी सुविधा होगी। बता दें अगस्त माह में सीबीएसई बोर्ड की ओर से देशभर में 6 रीजनल ऑफिस शुरू करने की घोषणा की गई थी। जिसमें रांची के अलावा अहमदाबाद, गुरूग्राम, कोलकाता, लखनऊ और रायपुर शामिल थे।