राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिरमटोली फ्लाईओवर के पास बिशप वेस्ट कॉट स्कूल जा रही 5वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। रोज की तरह छात्रा ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी, तभी अचानक एक सफेद वैन में सवार अपराधियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात सुबह 7:00 से 7:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। फायरिंग कर फैलाया दहशत, चाचा ने देखा सब कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने बच्ची को अगवा करते वक्त हवा में फायरिंग भी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा के चाचा ने बताया कि यह घटना उनकी आंखों के सामने घटी। उनके मुताबिक हम कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वे लोग बच्ची को खींचकर गाड़ी में डाल चुके थे। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस और वरीय अधिकारी सक्रिय हो गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस की सक्रियता के कारण अपहरणकर्ताओं पर दबाव बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने छात्रा को रामगढ़ जिले के कुजू इलाके में छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। संदिग्ध वाहन नंबर पुलिस रडार पर इस पूरे मामले में जिस सफेद वैन से छात्रा का अपहरण किया गया, उसका नंबर JH01FU6874 सामने आया है। पुलिस इस वाहन को खोजने के लिए आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर चुकी है। तकनीकी निगरानी और फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि अपहरण के पीछे की मंशा और अपराधियों की पहचान की जा सके।