रांची सदर बना देश का नंबर-1 अस्पताल, मिला 50 लाख का सम्मान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में कायाकल्प, एनक्वास, लक्ष्य और और मुस्कान जैसे महत्वपूर्ण गुणवत्ता मापदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया। 744 संस्थानों को प्रतिष्ठित गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रांची सदर अस्पताल को कायाकल्प श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। इको-फ्रेंडली जिला अस्पताल की श्रेणी में भी रांची सदर को प्रथम पुरस्कार मिला और 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। सीएचसी ओरमांझी को इको-फ्रेंडली सीएचसी श्रेणी में सम्मानित किया गया। सदर अस्पताल सिमडेगा को एनक्वास एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सबताया कि राज्य में 6 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं, जिनमें एक उनके गृह जिले जामताड़ा में भी होगा। हाल ही में 126 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। रिम्स-2 की स्थापना और रोबोटिक्स से इलाज जल्द कार्यक्रम में डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स-2 की स्थापना को समयबद्ध रूप से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने राज्य में पहली बार रोबोटिक टेक्नोलॉजी से इलाज की सुविधा जल्द शुरू होने की बात भी कही। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। हर जिला अस्पताल को मिलेंगे 4 एंबुलेंस स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि सभी जिला अस्पतालों को चार-चार नए एंबुलेंस दिए जाएंगे जिससे मरीजों के आवागमन में क्रांतिकारी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में मरीजों को खाट या मचिया पर अस्पताल लाने की मजबूरी अब खत्म होने जा रही है। मंत्री ने 15,000 स्ट्रेचर जल्द से जल्द गांव स्तर तक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *