बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव के कारण शासकीय भवनों तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल हो गई थी, जिससे छात्र-छात्राओं, मरीजों और स्थानीय नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय श्रमदान का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सिंह सहित वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समय लाल पटेल, वार्ड 9 के पार्षद मनोज चंदेल, लेखपाल राजेश मिश्रा, संतोष जायसवाल और नगर परिषद के अन्य कर्मचारी श्रमदान में शामिल हुए। इन्होंने वार्ड क्रमांक 15 स्थित शासकीय कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास और उच्च माध्यमिक विद्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मुरूम, मिट्टी और गिट्टी डालकर उसे समतल किया। सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ की मोटी परत बन गई थी, जिससे ऐंबुलेंस और छात्र-छात्राओं का आवागमन बाधित हो रहा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है और बारिश समाप्त होते ही पक्की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पहल की सराहना की।