राजनांदगांव में 17 फिल्टर प्लांट में लामेला (सीएफएल) की सफाई और इंदिरा नगर हॉस्पिटल परिसर की टंकी के मेन राइजिंग पाइपलाइन के वाल्व की मरम्मत के कारण 6 अगस्त बुधवार को शाम की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। प्लांट बंद होने से 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पानी की टंकियां नहीं भर पाएंगी। इससे बसंतपुर, क्लब चौक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल और भोईपारा क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा हॉस्पिटल कॉलोनी, शिव नगर, आरके नगर, अनुपम नगर और सहदेव नगर में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी। कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कॉलोनी, कुंज विहार कॉलोनी और गायत्री कॉलोनी भी प्रभावित रहेंगे। जल तरंग कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर और आशीर्वाद कॉलोनी में भी पानी नहीं मिलेगा। हरिओम नगर, रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मी नगर और जीवन-ए कॉलोनी भी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। ये इलाकों में रहेगी सप्लाई बाधित गांधी नगर, चंद्रा कॉलोनी, आशा नगर, रेवाड़ीह, पेण्ड्री ईस्कॉन विहार और जीवन आवास में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। अटल विहार कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज, ममता नगर, वर्धमान नगर और पूनम कॉलोनी भी प्रभावित होंगे। 18 एकड़, लेबर कॉलोनी, तुलसीपुर, सिविल लाइन, लालबाग और नवागांव में भी पानी नहीं आएगा। बापूटोला, बिड़ी श्रमिक कॉलोनी, मोतीपुर, नया ढाब और रामनगर के आधे क्षेत्र में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी सप्लाई आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नागरिकों से 6 अगस्त की सुबह पेयजल आपूर्ति के दौरान पानी का संग्रह करने का अनुरोध किया है। उन्होंने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। पानी की आपूर्ति 7 अगस्त गुरुवार सुबह से निर्धारित समय पर फिर से शुरू हो जाएगी।