राजनांदगांव में पकड़ाया 21 लाख का गांजा:ट्रक में स्पंज आयरन के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव जिले में एक ट्रक से 215 किलो अवैध गांजा पकड़ाया है। जिसकी कीमत 21.5 लाख रुपए है। 21 जुलाई को सूचना मिली कि एक ट्रक में उड़ीसा से महाराष्ट्र की तरफ अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। दुर्ग की तरफ से आ रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक में स्पंज आयरन के पीछे 8 प्लास्टिक की बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा गांजा मिला और 2 आरोपी भी पकड़े गए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को वे कौशल फेरो मेटल से स्पंज आयरन भरकर महाराष्ट्र के जलना जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने प्रति बोरी 5000 रुपए में पार्सल पहुंचाने का ऑफर दिया। सोहेला के पास रात करीब 12 बजे तीन लोग टेम्पो से गांजे की बोरियां लेकर आए थे। 2 आरोपी गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव और साइबर सेल की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी की। पुलिस ने ट्रक चालक भरत कुमार सिंह (32) और परिचालक पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू (28) को गिरफ्तार किया है। ट्रक मोबाइल जब्त पुलिस ने गांजे के साथ 25 लाख रुपए की कीमत का ट्रक और 25 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। कुल जब्त सामान की कीमत 46.75 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपीगण भरत कुमार , पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर लिया गया है. प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *