राजपूत समाज सहित 36 कौम ने किया रक्तदान:सुखदेव गोगामेड़ी पुण्यतिथि पर 1365 यूनिट ब्लड डोनेट; पूर्व मंत्री खाचरियावास पहुंचे आयोजन में

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजपूत समाज के साथ-साथ 36 कौम के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, जिससे गोगामेड़ी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लगभग 1365 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कार्यों और उनके चरित्र को याद किया गया। श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के सदस्यों ने संस्थापक रामसिंह सुद्रासन के नेतृत्व में रक्तदान किया। युवाओं में भी इस रक्तदान शिविर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर रामसिंह सुद्रासन ने बताया- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने पूरे भारत में राजपूत समाज और सभी जातियों के लिए हर लड़ाई लड़ी। उन्होंने राजपूत समाज के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण, पद्मावती प्रकरण और आनंदपाल सिंह प्रकरण जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से समाज की आवाज उठाई और सरकारों पर दबाव बनाया। शीला शेखावत ने कहा- आज का दिन उनके लिए ‘काला दिन’ था और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिविर में पहुंचकर कहा कि गोगामेड़ी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कार्यों को आज भी याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में उमड़ी भीड़ उनके प्रति लोगों के स्नेह को दर्शाती है। श्री राजपूत समाज सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने कहा- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने पूरे देश में 36 कौम के लिए काम किया, जिसके कारण लोग आज भी उनसे प्रेम करते हैं। उन्होंने समाज से जुड़े तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था। इस मौके पर मेघराज सिंह रॉयल, श्रवण सिंह बगड़ी (प्रदेश महामंत्री, बीजेपी), पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रामसिंह चंदलाई, बद्री सिंह राजावत, बीजेपी नेता सीताराम अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *