राजसमंद के शिशोदा में आत्मरक्षा-साइबर सुरक्षा पर कार्यक्रम:SP और साइबर एक्सपर्ट पहुंचे; स्टूडेंट्स को बताए अपराध से बचने के तरीके

राजसमंद में शिशोदा गांव के कंकुबाई सोहनलाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को पुलिस ने महिला आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस और करियर काउंसलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर विशेषज्ञ ने अनजान लिंक, फेक कॉल, साइबर बुलिंग, गेमिंग फ्रॉड और ऑनलाइन हनी ट्रैप से बचने के तरीके बताए तथा साइबर अपराध की रिपोर्ट पोर्ट www.cybercrime.gov.in पर करने की प्रक्रिया समझाई। महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और संकट की स्थिति में स्वयं की रक्षा करना सीखने का अवसर मिला। एसपी ममता गुप्ता ने छात्रों को व्यक्तिगत सुरक्षा, लक्ष्य निर्धारण, पढ़ाई में एकाग्रता और कठिन परिस्थितियों से निपटने के उपयोगी उपाय बताए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के अलावा एएसपी महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ रजत बिश्नोई, नाथद्वारा डीवाईएसपी शिप्रा राजावत एवं खमनोर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। समापन पर प्रधानाचार्य लोकेश पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *