शीतलहर का असर राजसमंद में भी बढ़ता जा रहा है। राजसमंद में पिछले दो दिनों से लगातार सर्दी का असर बढ रहा है। जिससे सर्दी के तेज तेवर देखने को मिले। बर्फीली हवाओं के कारण गलन महसूस की गई। जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ। वही ग्रामीण क्षेत्र में खुले स्थानों पर बर्फ की पतली परत भी देखने को मिली। वासोल गांव में एक मकान के बाहर खड़े वाहनों की छत व शीशों पर बर्फ की परत देखी गई वही मंडियाणा गांव में वाहन की छत व टायर पर बर्फ की परत देखी गई। तेज सर्दी के कारण सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा देखा गया व लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में लोगो ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। वही ग्रामीण क्षेत्र में भी सुबह के समय किसानों को सर्दी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया वही आज सुबह न्यूनतम तापमान 1 डिग्री कम 4 डिग्री दर्ज किया गया।