राजस्थान की प्रतिभा सिंह ने अमिताभ बच्चन को कराया योग:मजाकिया अंदाज में बोले- योग से छोटे लोग लंबे हो जाते हैं, हमको तो करना ही नहीं चाहिए

राजस्थान की योग प्रशिक्षक वीमेन प्रतिभा सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को योग का अभ्यास कराया। मंच पर मौजूद बच्चन ने पूरे उत्साह के साथ योगासन किए और खड़े-खड़े किए जाने वाले योग के बारे में जिज्ञासा भी जताई। जैसे ही प्रतिभा सिंह ने योग क्रियाएं बताईं, अमिताभ बच्चन अपनी हॉट सीट से उठ खड़े हुए और योग में सक्रिय रूप से शामिल हो गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल जीवंत हो उठा। राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर में योगा ट्रेनिंग कराने वाली प्रतिभा सिंह का कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के स्पेशल भीम ‘यूपीआई गोल्डन वीक’ में सलेक्शन हुआ और उन्होंने साढ़े 7 लाख रुपए जीते हैं। प्रतिभा ने बताया कि केबीसी के मंच पर उसने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को स्वयं योग कराते हुए ताड़ासन, नाड़ी शोधन और भ्रामरी प्राणायाम करवाया। योग की अन्य विधाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभा सिंह की दैनिक भास्कर से खास बातचीत उदयपुर पहुंचने के बाद योग प्रशिक्षक वीमेन प्रतिभा सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने भास्कर के कई सवालों के जवाब दिए। सवाल : केबीसी में कैसे आपका चयन हुआ
प्रतिभा सिंह: केबीसी में गोल्डन वीक में भीम एप के जरिए हुआ। मैंने करीब एक सप्ताह तक रोजाना सवालों के जवाब दिए। वहां से मुझे कॉल आया कि मेरा सलेक्शन हुआ और उसके बाद मैं ऑडिशन के लिए पहुंची। सवाल : सलेक्शन की प्रक्रिया क्या रही और कितने लोग थे
प्रतिभा सिंह: काफी लोग थे और वहां बताया कि करीब दो लाख लोगों को एंट्री मिली थी। उनमें से सलेक्शन हुआ है और उसके बाद मैं ऑडिशन में गई। दो राउंड हुए, इसमें एक जीके और एक पर्सनल इंटरव्यू हुआ। उसमें से करीब 300 लोगों का चयन हुआ। इन 300 में से हम 10 लोगों का सलेक्शन हुआ और उनमें एक मेरा नाम था। 10 और 11 दिसंबर 2025 को उनका शो टेलीकास्ट हुआ था। सवाल : आपने कभी सोचा था कि केबीसी में जांएगे
प्रतिभा सिंह: इच्छा तो बहुत थी, लेकिन कभी मन लगाकर एप्लाई नहीं किया। इस बार ठान लिया था कि मेरा सलेक्शन कराना ही है और मैंने पूरे सप्ताह सभी जवाब दिए। जब से केबीसी शुरू हुआ तब से मैं इसको देख रही हूं, तब से ही फैन हूं। सवाल : अमिताभ बच्चन के साथ कैसा रहा वो पल
प्रतिभा सिंह: सबसे पहले अमितजी को देखना और उनके सामने बैठना ही ​बड़ी बात है। उनसे काफी बातचीत हुई। उन्होंने उदयपुर के बारे में पूछा और काफी जानकारी ली। शहर का नाम आते ही बच्चन ने कहा- उदयपुर वासियों को मेरा प्रणाम। सवाल : अमिताभ बच्चन के सामने योग से जुड़ी बातें क्या हुई
प्रतिभा सिंह: मेरे लिए यादगार मेमोरी रहेगी कि मैंने उनको योग कराया। मैंने वहां पर उनको ताड़ासन, नाड़ी शोधन और भ्रामरी प्राणायाम करवाया। उनके कहने पर एक अभ्यास ताड़ासन और बताया। इस दौरान बच्चन ने कहा कि इससे क्या फायदा होगा, वे आगे बोले कि छोटे लोग नाटे और लंबे हो जाते है, हमको तो करना ही नहीं चाहिए, हमारा तो हो गया। सवाल : योग के बाद बच्चन का क्या रिएक्शन रहा
प्रतिभा सिंह: उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा और रिलैक्स रहे। बोले भी थे शो में मै शांत और सहज महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यह भी बोला कि योग को अपनी लाइफ स्टाइल में अपनाने का प्रयास करेंगे। मैंने उनसे सवाल किया कि आप योग करते है क्या, तो वे बोले- हम प्रयास करते हैं लेकिन हो नहीं पाता है। उन्होंने बोला कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। सवाल : केबीसी में आप किस पड़ाव तक पहुंचे, क्या सवाल थे
प्रतिभा सिंह: मैंने 11 सवालों का जवाब दिया और मेरी तीनों लाइफ लाइन यूज हो गई थी। मैंने साढ़े सात लाख रुपए की राशि जीती थी। मेरे सवालों में खेल, योग, राजनीति, जीके के सवाल शामिल थे। सवाल : किस सवाल का आप जवाब नहीं दे पाए और बाहर हो गए
प्रतिभा सिंह: डॉन और कुर्बानी मूवी में जो रायटर और डायरेक्टर थे, उनका रियल नाम बताया और मुझे पूछा कि वो किस नाम से फिल्म जगत में जाने जाते है। प्रतिभा और उनके पति योग केंद्र चलाते
प्रतिभा और उनके पति सुमित जैन उदयपुर के मीरा नगर (शोभागपुरा) में योग केंद्र चलाते है। यहां कई मरीज उनके केंद्र से जुड़े हुए और इसके अलावा नियमित भी योग करने लोग इनके केंद्र पर आते है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *