राजस्थान के बीकानेर-हनुमानगढ़ में मकान गिरे:प्रयागराज में घरों में पानी भरा, काशी में 84 घाट डूबे; उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, 11 मजदूर घायल

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। शनिवार को बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज हो गए। घटना के बाद प्रशासन ने आसपास के 7 मकानों को खाली करा लिया है। वहीं, हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान मकान गिर गया। उत्तरप्रदेश के 20 शहरों में शनिवार को बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण प्रदेश की गंगा, यमुना और बेतवा जैसी नदियां उफान पर हैं। इस दौरान लखनऊ में सड़कें डूब गईं। काशी में फिर सभी 84 घाट गंगा में डूब गए हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी 10 हजार घरों में भर गया है। उत्तराखंड के चमोली में शनिवार को विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की डैम साइट पर पहाड़ टूटकर गिर गया। इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए। हिमाचल प्रदेश में पौंग-डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है। इधर, ऊना जिले में बीते 24 घंटे में 222.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे ऊना शहर और इसके ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। इसके अलावा कुल्लू, मंडी और शिमला में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। राज्यों में मौसम की 3 तस्वीरें… असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड, बिहार-उत्तराखंड समेत 6 जिलों में ऑरेंज और राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 15 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है। किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप से समझें… 4 अगस्त को कैसा रहेगा देश का मौसम राज्यों के मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल, सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बरसात की संभावना मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं है। इस वजह से पिछले 4 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश का दौर है, लेकिन रविवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन तक ऐसा मौसम बना रहेगा। रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: 9 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, बीकानेर में दो घर जमींदोज, नागौर में लूणी नदी में डूबी स्कॉर्पियो राजस्थान के 9 जिलों सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। शनिवार को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा और हल्की धूप निकली। धूप निकलने से इन संभाग के जिलों में उमस बढ़ी। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: तापमान में 1.8°C की बढ़ोतरी, औसतन सामान्य से नीचे; अगले पांच दिन बारिश की संभावनाएं बनीं पंजाब में आज भी मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं। कल, सोमवार से दोबारा से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, बीते दिन कुछ जिलों में ही बारिश देखने को मिली, जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी देखने को मिली है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 6 अगस्त तक लगातार बारिश, आज 7 जिलों में यलो अलर्ट; इस मानसून सीजन 25 फीसदी ज्यादा बरसे बादल हरियाणा में रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 7 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। इनमें यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: आज सभी 38 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट: बिजली गिरने की भी संभावना; 24 घंटे में पटना में 666.20 मिमी बारिश बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को राज्य के 38 जिलों के लिए बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज तो 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40KM/ प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *