नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम की है। इसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान को सूखा और भूखा मत मानो। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें 1. राजस्थान में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देगी सरकार
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर राजस्थान में एक लाख करोड़ का निवेश हुआ। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में बुधवार को हुए कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की भी घोषणा की। राजस्थान में सरकार एक लाख से ज्यादा नौकरियां देगी। पढ़ें पूरी खबर 2. जिंदा जली बहनें, जीभ का मांस पककर बाहर आया; पैर तक पिघले
सवाई माधोपुर के एक मकान में आग लगने से दो बहनें जिंदा जल गई। हादसा इतना भयावह था कि आग की गर्मी से दोनों के पैर पिघल गए। जीभ का मांस पककर बाहर आ गया। घटना जिले के मलारना डूंगर थाने के पीपलवाड़ा गांव में मंगलवार देर रात 12 बजे की है। नाबालिग बहनें घर के अंदर अकेली थी। पढ़ें पूरी खबर 3. गोवंश लेकर भाग रहे तस्करों की पिकअप को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मारी
डीग जिले में मंगलवार रात 3 बजे 7 गोवंश हरियाणा लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस जीप देख पिकअप दौड़ा दी। पुलिस ने गाड़ी दौड़ाकर उनका पीछा किया। पीछे से टक्कर मारकर पिकअप को रोकने की कोशिश की। पिकअप का टायर फट गया, लेकिन बदमाश गाड़ी दौड़ाते रहे। सड़क पर चिंगारियां निकलती रहीं। 10 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने 7 गो-तस्करों को पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर 4. किसानों ने गाड़ियों में आग लगाई, पुलिस से झड़प; फैक्ट्री की दीवार तोड़ी
हनुमानगढ़ में पुलिस और किसानों में झड़प हो गई। किसानों ने ट्रैक्टरों से निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री की दीवार को तोड़ दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। किसानों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मामला टिब्बी इलाके के राठी खेड़ा गांव का बुधवार का है। कांग्रेस विधायक झड़प में घायल हो गए। इससे पहले फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने सभा की। पढ़ें पूरी खबर 5. शादी नहीं कराने पर भाभी-पड़ोसी की हत्या, दो भाइयों को फांसी की सजा
शादी नहीं कराने पर भाभी और पड़ोसी की हत्या करने वाले दो भाइयों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। दोनों भाइयों ने बड़े भाई और उसके परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। जालोर के भीनमाल एडीजे कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। एडीजे राजेंद्र साहू ने दोनों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। पढ़ें पूरी खबर अब 3 अहम खबरें 6. सलमान का जवाब- शिकायत प्रताड़ित करने के उद्देश्य से की
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और राजश्री पान मसाला की ओर से भ्रामक विज्ञापन मामले में कोटा कंज्यूमर कोर्ट में जवाब पेश किया गया। मुंबई के एडवोकेट पराग ने सलमान की ओर से कोर्ट में कहा- शिकायत दुर्भावनापूर्वक और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से की गई है। मामले में अगली सुनवाई 26 दिसंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर 7. सतीश पूनिया बोले- कुंवारे की कभी न कभी शादी तो होती ही है
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा- दिल्ली में संपर्क रखने वालों को जितनी जानकारी है, उतनी ही मुझे है। चर्चाओं का माहौल बने रहना भी अच्छा है। इससे लोगों में उम्मीद कायम रहती है। उन्होंने कहा- जैसे किसी कुंवारे व्यक्ति को शादी का इंतजार रहता है, वैसे ही कुछ लोगों को मंत्री बनने की आस होगी। आखिरकार, कुंवारे की कभी न कभी तो शादी होती ही है। पढ़ें पूरी खबर 8. स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत, 4 की मौत
सीकर में मंगलवार देर रात स्लीपर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हुई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल बस कंडक्टर ने बुधवार सुबह जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 27 लोग घायल हुए। हादसा जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर फतेहपुर के पास हुआ। बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 50 यात्री थे। सभी 50 वलसाड (गुजरात) के रहने वाले हैं। वे खाटूश्यामजी जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है 9. बफर जोन में टाइगर को देख रोमांचित हुए पर्यटक
अलवर में सरिस्का के बफर जोन के लिवारी ट्रैक पर टाइगर एसटी 18 आ बैठा। सफारी पर निकले टूरिस्ट की जिप्सी के सामने मुंह कर बैठे टाइगर को देख टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पढ़ें पूरी खबर कल क्या होगा खास 10. जयपुर टाइगर फेस्टिवल 11 दिसंबर से
राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 11 दिसंबर से टाइगर फेस्टिवल का आयोजन होगा। राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे। 7वें जयपुर टाइगर फेस्टिवल में ओपन स्टेज सहित कई कार्यक्रम होंगे।


