राज्य के इतिहास, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी मुहैया कराने के मकसद से छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत पैनोरमा और स्मारक दिखाए जाएंगे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की ओर से लोक देवी-देवताओं, संत, महात्माओं, योद्धाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत की आकर्षक प्रस्तुति के लिए प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों में पैनोरमा, स्मारकों और संग्रहालयों का निर्माण करवाया है। कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक (अकादमिक) प्रो. विजय सिंह जाट की ओर से कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र लिखा है। इसमें शैक्षणिक भ्रमण के तहत छात्रों को को राज्य के विभिन्न जिलों में स्मारकों तथा पैनोरमा दिखाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय पिछले माह में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं। भास्कर EXPLAINER : वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं