राजस्थान में अब सर्दी का असर तेज होगा। अगले चार दिन प्रदेश के शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा अन्य शहरों में भी पारा शून्य या माइनस में जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से 20 दिसंबर तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। पिछले 24 घंटे में 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर समेत अधिकांश शहरों में रविवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। धूप में तेजी के कारण सीकर, भीलवाड़ा, पिलानी, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, डूंगरपुर, सिरोही, माउंट आबू और जालोर में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। रविवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 27.8 , जोधपुर में 27.5, पिलानी 27.9, सीकर 26, उदयपुर 25.1, गंगानगर 26.1, जालोर 27.9, जैसलमेर 26, कोटा 24.5, अजमेर 25.6, जयपुर 25.3, फतेहपुर में 23.9 और माउंट आबू में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर समेत अधिकांश शहरों में तेज धूप रहने के कारण लोगों को सर्दी से राहत रही। शेखावाटी के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने कल से शेखावाटी एरिया में सर्दी और तेज होने की आशंका जताई है। इसके लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सीकर में 17 से 19 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा फतेहपुर, चूरू में भी तेज सर्दी का अलर्ट है। झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर समेत उत्तरी राजस्थान के अन्य जिलों में तेज सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल) में अगले चार-पांच दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। यहां इन चार-पांच दिनों में कोई वेस्टर्न डिर्स्टबेंस नहीं आ रहा। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल से बफीर्ली हवाएं अब सीधे मैदानी राज्यों में आएगी। इससे राजस्थान के साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले चार-पांच दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी।