प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास जयपुर (राजस्थान) से करेंगे। परियोजना से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही आगर-मालवा जिले के गांवों को भी लाभ मिलेगा। परियोजना शिलान्यास के उपलक्ष्य में सोमवार को लाभान्वित ग्राम सुतडा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग गोविंद पाटीदार ने संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (लखुंदर कॉम्प्लेक्स सिंचाई) के बारे में बताया। कृषि विभाग के उपसंचालक विजय चौरसिया ने जल संरक्षण, ड्रिप स्प्रिंकलर, पाइप लाइन सेट सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया।