अब दुबई का लुत्फ जैसलमेर के धोरों में उठाया जा सकेगा। यहां दुबई की तर्ज पर 10 हजार एकड़ में 5 हजार करोड़ की लागत से सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनाया जाएगा। इसमें देश का पहला फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज बनाया जाएगा। इसके साथ ही, यहां दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म भी होगा।
मार्च 2025 में इस पर काम शुरू होगा, 2027 में यह बनकर तैयार हो जाएगा। जैसलमेर में टूरिज्म को लेकर राजस्थान सरकार और जयपुर की प्राइवेट कंपनी के बीच इसे लेकर MOU हुआ है। पढ़िए, जैसलमेर में बन रही मिनी दुबई की पूरी जानकारी जैसलमेर में दुबई की तर्ज पर 5 हजार करोड़ रुपए से मिनी दुबई का तैयार होगा। इसमें करीब 10 हजार एकड़ की जमीन पर फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज बनेगा। इसमें होटल, मार्केट, रिसॉर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी भी होंगी।
इस प्रोजेक्ट से जैसलमेर में हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्ट को लाने का प्लान है। मार्च 2025 से इस पर काम शुरू हो जाएगा। इससे 2 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म हाउस भी जैसलमेर में बनेगा। सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनेगा
दरअसल जैसलमेर में दुबई की तर्ज पर एक सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनाया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निवेश जैसलमेर में ग्रामीण कृषि पर्यटन सर्किट का हिस्सा होगा। वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी इस परियोजना में 5 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी, जिससे करीब 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। रेगिस्तान में ग्लोबल वर्ल्ड का होगा निर्माण
पर्यटन विभाग और वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच 27 नवंबर को एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर पर्यटन सचिव रवि जैन और वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन कृष्ण कुमार टाक ने हस्ताक्षर किए। इससे जिले में पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे और एक तरह से मिनी दुबई की तर्ज पर रेगिस्तान में ग्लोबल वर्ल्ड का निर्माण होगा। 10 हजार एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के कृष्ण कुमार टाक ने बताया- जैसलमेर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम लिखने के लिए करीब 10 हजार एकड़ जमीन पर फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज, होटल, मार्केट, रिसॉर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए निर्माण करेंगे। इसके लिए टीम जनवरी 2025 में जैसलमेर आएगी और उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट को 2027 में पूरा कर लेंगे। नया पर्यटन स्थल होगा तैयार
कृष्ण कुमार टाक ने बताया- हमने इसके लिए जैसलमेर जिले में रेगिस्तान वाली जगह की तलाश शुरू कर दी है। बहुत जल्द प्रोजेक्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमारी टीम भी बहुत जल्द जैसलमेर आएगी और अपना काम शुरू करेगी। इस प्रोजेक्ट से जैसलमेर में हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्ट को लाने का प्लान है। हम यहां हर वो चीज उपलब्ध करवाएंगे जो दुबई में होती है। एक तरह से मिनी दुबई का निर्माण करने का प्लान है। इस योजना में करीब 2 हजार लोगों को रोजगार देने का प्रावधान है। 9 हजार एकड़ में बनेगा खजूर फॉर्म हाउस
जैसलमेर में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 10 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। इस पर करीब 9 हजार एकड़ जमीन पर खजूर का फॉर्म हाउस तैयार किया जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म होगा। इस फॉर्म हाउस में करीब 5 लाख खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। बाकी 1 हजार एकड़ जमीन पर मिनी दुबई की तर्ज पर पर्यटन के सभी काम शुरू किए जाएंगे। सऊदी अरब में है सबसे बड़ा खजूर फार्म
दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म सऊदी अरब के बुरैदाह में स्थित है। इसके मालिक बिजनेसमैन सालेह अल-राजी है। इसका क्षेत्रफल 54,660 एकड़ है, इसमें 45 तरह के खजूर पैदा होते हैं। वहीं, राजस्थान का सबसे बड़ा खजूर फार्म जैसलमेर के भोजका गांव में है। यह फार्म 9 किलोमीटर में फैला है। इस फार्म पर सालाना 400 टन खजूर का उत्पादन होता है। अब जैसलमेर में 9 हजार एकड़ में खजूर फॉर्म हाउस तैयार होगा। दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म हाउस होगा। 1 हजार एकड़ में टूरिस्ट सिटी बनाएंगे
वर्तक इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन कृष्ण कुमार टाक बताते हैं- जैसलमेर के धायसर इलाके में हमारी कंपनी पहले से ही एक खजूर फॉर्म हाउस चला रही है। जहां 15,272 खजूर के पेड़ एक साथ लगे हैं। इसके साथ ही इसमें होटल, रिसोर्ट व सफारी भी चल रही है। ये काम पिछले 5 साल से वो कर रहे हैं। यहां खजूर उगाए जाते हैं और पूरे देश में बिकते हैं। यहां 2500 टूरिस्ट हर रोज आते हैं।
इसी तरह अब हम जिले में 9 हजार एकड़ में खजूर फॉर्म बनाएंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म होगा। 9 हजार एकड़ में 5 लाख खजूर के पेड़ लगेंगे और ये खजूर हम देश-दुनिया में भेजेंगे। ऐसा करने वाला देश का पहला जिला जैसलमेर होगा। इसके साथ ही 1 हजार एकड़ में टूरिस्ट सिटी बनाएंगे। हालांकि जनवरी महीने में जगह का चयन किया जाएगा, लेकिन होगा वो रेगिस्तान में ही। 5 से 7 करोड़ टूरिस्ट को जैसलमेर लाने का सपना
इस परियोजना को लाने वाले वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन कृष्ण कुमार टाक ने बताया- जैसलमेर जिले में इन दिनों 50 लाख टूरिस्ट आते हैं। हमारा प्लान है कि इस योजना के बनाए जाने के बाद जिले में हर साल 5 से 7 करोड़ टूरिस्ट को लाने का सपना है। जिससे सरकार को रेवेन्यू के साथ साथ राजस्थान को भी पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम लिखने को मिलेगा। क्या होगा इस पार्क में
चेयरमैन केके टाक बताते हैं कि दुबई में दुनिया घूमने आती है क्योंकि वहां रेगिस्तान में आपको वो सब मिलता है जो टूरिस्ट को चाहिए। हम भी वही सब यहां प्रोवाइड करवाएंगे। इसमें 1 हजार एकड़ एरिया में 250 रूम की होटल और 250 रूम का रिसोर्ट बनेगा। इस पार्क में 120 लग्जरी टैंट होंगे, 2 मैरीज गार्डन, 1 हेलीपैड और एयरस्ट्रिप भी होगी ताकि सैलानियों को सीधे एयरपोर्ट से ही यहां लाया जा सके। फरारी वर्ल्ड में होगी एडवेंचर एक्टिविटी
टाक ने बताया कि इस फरारी वर्ल्ड में अरेबियन व राजस्थानी स्टाइल के डेजर्ट कैंप होंगे, जिसमें लैंड क्रूजर गाड़ियों से डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी। इसके साथ ही सैलानियों को खजूर फॉर्म की भी सफारी करवाएगी जाएगी। इसके साथ ही ग्लोबल विलेज बनेगा, जिसमें वो सब होगा जिसकी आप कल्पना कर सकते हो। इसमें मिनी दुबई मार्केट शॉप होंगे, 100 दुनिया के टॉप ब्रांड्स का शॉपिंग एरिया होगा।
केसीनो, वेलनेस सेंटर, रेस कोर्स, कार रेस, वॉटर पार्क, कृतिम नहर, बायो सिटी पार्क के साथ चिड़ियाघर का भी प्लान है। इसके साथ ही हॉट एयर बेलून की सफारी के साथ कैमल सफारी, हॉर्स राइडिंग, बैलगाड़ी की सवारी आदि भी शामिल होगी। इसके साथ ही गोशाला और मंदिर भी होगा। इस तरह हम वो सब दिखाएंगे जो एक साथ आज तक केवल दुबई में ही होता है। खजूर फार्म में 5 लाख खजूर के पेड़ लगेंगे
जैसलमेर जिले में 9 हजार एकड़ में खजूर फार्म बनेगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म होगा। इसमें 9 हजार एकड़ में 5 लाख खजूर के पेड़ लगेंगे और ये खजूर देश-दुनिया में भेजे जाएंगे। ऐसा करने वाला देश का पहला जिला होगा जैसलमेर। इस खजूर फॉर्म में कहजूर के पेड़ लगाकर खजूर उगाए जाएंगे। इस फॉर्म में लोगों को सफारी कर खजूर के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। वर्ल्ड क्लास होटल्स और रिसॉर्ट्स में क्या होगा
इस सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट में 1 हजार एकड़ एरिया में 250 रूम की लग्जरी होटल और 250 रूम का रिसोर्ट बनेगा। इस पार्क में 120 लग्जरी टैंट होंगे, 2 मैरीज गार्डन, 1 हेलीपैड और एयरस्ट्रिप भी होगी, ताकि सैलानियों को सीधे एयरपोर्ट से ही यहां लाया जा सके। अरेबियन व राजस्थानी स्टाइल के डेजर्ट कैंप होंगे। इसमें रेगिस्तान में जीवन का एहसास सैलानियों को करवाया जाएग। होटल और रिसॉर्ट में ठहरने के लिए आलीशान कमरे व कपड़े के टैंट लगेंगे। इसमें राजस्थानी फूड के साथ साथ इटालियन व चाइनीज फूड भी परोसा जाएगा। साथ ही रेगिस्तान में स्विमिंग पूल भी बनाए जाएंगे। डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी
इस फरारी वर्ल्ड में अरेबियन व राजस्थानी स्टाइल के डेजर्ट कैंप होंगे, जिसमें लेंड क्रूजर गाड़ियों से डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी। इसके साथ ही हॉट एयर बेलून की सफारी के साथ कैमल सफारी, हॉर्स राइडिंग, बैलगाड़ी की सवारी आदि भी शामिल होगी। मिनी दुबई मार्केट शॉप होंगे
इसमें मिनी दुबई मार्केट शॉप होंगे, जिसमें 100 दुनिया के टॉप ब्रांड्स का शॉपिंग एरिया होगा। केसीनो, वेलनेस सेंटर, रेस कोर्स, कार रेस, वॉटर पार्क, कृतिम नहर, बायो सिटी पार्क के साथ चिड़ियाघर भी बनाया जाएगा। ग्लोबल विलेज में दिखाया जाएगा ग्रामीण परिवेश
इसके साथ ही ग्लोबल विलेज और रूरल टूरिज्म में राजस्थानी स्टाइल की झोपड़ियां बनाई जाएगी, जिसमें ग्रामीण परिवेश का जीवन दर्शन कराया जाएगा। साथ ही की गोशाला और मंदिर का भी निर्माण होगा।