जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हुई हत्या के बाद दहशत फैल गई है। बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार सुबह 5.40 बसे स्टेशन रोड इलाके की है। जानकारी के अनुसार रमेश रुलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। उन्हें कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी भी मिली थी। रोहित गोदारा गैंग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। बिजनेसमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने शहर के बाजार बंद करा दिए हैं। सुबह-सुबह हमला, अंधेरे में पहुंच गया था हमलावर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन रमेश रुलानिया डेली की तरह शिवाय जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। सुबह करीब 5.20 मिनट पर हमलावर फर्स्ट फ्लोर के जिम के हिस्से में घुसा था। जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज में वो एंट्री करते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद उसने बिजनेसमैन की पहचान कर उन्हें गोली मार दी। जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब देखिए- कैसे हुआ जिम में हमला… 1. सबसे पहले जिम में रेकी करते हुए घुसा हमलावर 2. बिजनेसमैन की पहचान के बाद रिवॉल्वर निकालकर दौड़ा 3. हमलावर ने बिजनेसमैन के ऊपर फायरिंग की 4. फायरिंग करने के बाद नीचे की ओर भागा हमलावर कई बिजनेसमैन से मांगी गई थी फिरौती बिजनेसमैन रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिनों पहले रोहित गोदारा गैंग ने फिरौती की धमकी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर भी किया था हमला गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ही करीब 23 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। बरेली में एक्ट्रेस के घर पर गोली चलाने वाले आरोपियों को यूपी एसटीएफ में मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके बाद रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट कर साथियों को मारने वालों से बदला लेने की भी धमकी दी थी। पूरी खबर पढ़िए.. अब जानिए- कौन है धमकी देने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है। असली नाम रावताराम स्वामी है। गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर मामले का मास्टरमाइंड। …. राजस्थान में गैंगस्टर्स के बिजनेसमैन पर हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए.. रियल एस्टेट कारोबारी को मारी गोली, VIDEO:बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग ने पोस्ट की- अगली बार सीने में मारेंगे श्रीगंगानगर में रियल एस्टेट कारोबारी पर बदमाश ने गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना 17 जून को सुबह 10 बजे हुई। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़िए…