भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार शनिवार को बीएसएफ ने भारतीय सीमा से पाक रेंजर को हिरासत में लिया है। वहीं अब पाक रेंजर से बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को 23 अप्रैल को पंजाब में इसी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजरों ने पकड़ा था और बीएसएफ के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बावजूद वे उन्हें वापस करने से इनकार कर रहे हैं।