राजस्थान में सबके लिए कानून एक समान:डिप्टी सीएम बैरवा बोले- कांग्रेस सरकार जो काम छोड़कर गई है, हमारी सरकार वो पूरा करेगी

राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा ने कहा कि राज्य में कानून सबके लिए एक है। अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैरवा से शराब ठेकेदारों द्वारा रात के 8 बजे बाद भी दुकान खोलने के सवाल पर उन्होंने यह बात कही। डिप्टी सीएम बैरवा आज शुक्रवार को सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे होने पर चित्तौड़गढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए थे। बैरवा चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वे कई सवालों के जवाब बिना दिए चले गए। जो कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाईतोड़ेगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ शहर के कई इलाकों में शराब ठेकेदार देर रात तक दुकान खोलकर रखते हैं। इसके अलावा दो-दो दरवाजे बनाकर नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी मंत्री और राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो जिला कलेक्टर और एसपी से इस बारे में बात की जाएगी। राजस्थान में बीजेपी की सरकार है। जो भी कानून तोड़ रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी की सरकार ने कभी अपराधों को बढ़ावा नहीं दिया है। योजनाओं की दी जानकारी भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे होने पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने सारी घोषणाओं का जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दो लाख 60 हजार किसानों को 20 करोड़ 80 लाख रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए गए। इसी तरह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 46 अचार 147 पॉलिसी धारक को को दो करोड़ 70 लाख रुपए, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 11 करोड़ 20 लाख रुपए का अनुदान, पहला सुख निरोगी काया के टच पर आयुष्मान योजना के तहत तरह से 63 हजार 345 लाभार्थियों को 16.97 करोड़ रुपए की चिकित्सा सुविधा दी गई है। प्रोग्राम में प्रभारी सचिव भानुप्रताप एटरू, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एडीएम प्रशासन प्रभा जैन, एडीएम भू अवाप्ति रमेशचंद्र खटीक, एसडीएम बीनू देवल, सीईओ जिला परिषद विनय पाठक, एसीईओ विजय सीपा, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाडोली, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, बीजेपी जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर राठौड़, रघु शर्मा, हर्षवर्धन रुद, गौरव त्यागी सहित जिले के सभी अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डॉक्टरों की भर्ती के लिए जल्दी ही वेकेंसी निकाली जाएगी डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा ने डॉक्टरों की भर्ती को लेकर कहा कि हमारी सरकार लगातार इस बारे में समीक्षा कर रही है। हमने अभी तक नर्स और कंपाउंडर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। डॉक्टरों की भी भर्ती करेंगे। कांग्रेस की सरकार जो काम छोड़कर गई है, हमारी सरकार वो काम पूरा करेगी। उन्होंने चित्तौड़गढ़ को आदर्श जिला बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा, इसके लिए समुचित व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। जिले को अच्छा रूप दिया जाएगा और हर सुविधा हो ऐसी हमारी सरकार काम कर रही है। मेरा मानना है कि चित्तौड़ जिले को आदर्श जिला जल्दी ही बनाया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *