राजस्थान युवा महोत्सव में 1277 युवाओं ने लिया हिस्सा:पूर्वविधायक बोले- लोक कला-युवा प्रतिभा को मिलेगा बढ़ावा, 2साल पूरे पर हर जिले में आयोजन

टोंक में आयोजित जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि यह मंच युवाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर देता है और लोक कला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस आयोजन में 15 से 29 साल के कुल 1277 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें अधिकांश प्रतिभागी स्कूलों से थे। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। पूर्व विधायक बोले- ऐसे आयोजन लगातार हों जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहना में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक और पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि टोंक का यह आयोजन अपनी जीवंतता और युवा ऊर्जा के लिए सराहनीय रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। लोक कला, नृत्य और गायन की झलक मेहता ने कहा कि मंच पर बच्चों ने लोक नृत्य, गीत और पारंपरिक कला की शानदार प्रस्तुति दी। इससे युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलती है। दो साल पूरे होने पर हर जिले में आयोजन राज्य सरकार का कार्यकाल दो साल पूरा होने पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में टोंक में यह कार्यक्रम हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित कार्यक्रम में निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे चित्रकला, विज्ञान मेला, कविता व कहानी लेखन, भाषण, हस्तकला व वस्त्र कला, फड़ व भित्ति चित्र और कृषि आधारित मांडना कला। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेताओं को मिला सम्मान इस अवसर पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *