राजिम में भोलेनाथ का हुआ सहस्त्र जलधारा अभिषेक

सावन के चौथे सोमवार को राजिम में भव्य सहस्त्रजलधाराभिषेक कार्यक्रम बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में हुआ। विधायक रोहित साहू अपनी धर्मपत्नी भुनेश्वरी साहू के साथ गर्भगृह में पहुंचकर महादेव की विधिविधान से पूजा करते हुए समूचे राजिम विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की। इस दौरान विधायक रोहित साहू और उनकी धर्मपत्नी भुनेश्वरी देवी साहू भी लगभग आधा किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जलाभिषेक के लिए महानदी के पवित्र जल की बाल्टी को एक हाथ से सरकाते हुए, दूसरे हाथ से पहुंचाते रहे। मंदिर के गर्भगृह में पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच बाबा गरीबनाथ महादेव का दोपहर 2 बजे तक अनवरत सहस्त्रजलधाराभिषेक होता रहा। जलधाराभिषेक में राजिम नगर सहित आसपास के अनेक गांवों के भक्तजन भी शामिल हुए। इधर मेन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। मंच पर विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चंद्रशेखर साहू आदि मौजूद थे। एक ओर बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, दूसरी ओर प्रसादी वितरण में भीड़ उमड़ पड़ी। धर्म नगरी राजिम में आस्था और श्रद्धा का सैलाब देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने सावन सोमवार की बधाई देते हुए कहा कि भोलेबाबा हर घर में खुशहाली लाएं। गरीबनाथ बाबा की कृपा छत्तीसगढ़ और राजिम क्षेत्र के लोगों पर बनी रहे। आप लोगों ने अपने बेटे को विधायक बनाया है। डेढ़ वर्ष में ही नगर पंचायत राजिम के लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। कुंभ कल्प मेला में कार्य के लिए 44 करोड़ रुपए के फोरलेन की स्वीकृति हुई है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में पैसा लाने का काम हुआ है। बारिश के बाद काम शुरू होगा और चहुंमुखी विकास होगा, तब राजिम की तस्वीर अलग होगी। राजिम। सावन के अंतिम सोमवार को जल अभिषेक करते श्रद्धालु।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *