सिटी रिपोर्टर|बोकारो मंगलवार को आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों की समस्याओं व छात्रों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने राज्यपाल को मांग पत्र भी सौंपा। इसमें सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने, झारखंड खुला विश्वविद्यालय के लिए स्थायी परिसर की व्यवस्था करने, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को स्थायी परिसर प्रदान करने, विनोबा भावे, बिनोद बिहारी महतो तथा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई प्रारंभ करने, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति करने, सभी विश्वविद्यालयों में कन्या छात्रावास का निर्माण करने, अस्थायी शिक्षकों एवं विभागाध्यक्षों द्वारा नियमित रूप से कक्षाएं लेने, शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, जेपीएससी की 11वीं, 12वीं एवं 13वीं परीक्षाओं के मुख्य परीक्षा परिणामों को शीघ्र प्रकाशित करने आदि मांगों को रखा। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यदि एक माह के भीतर विश्वविद्यालय प्रशासनिक इकाइयों की कार्यशैली में सुधार हो जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहित युवा नेता एवं समाजसेवी पीयूष चौधरी, रवि रोशन, संदीप यादव, इशू गुप्ता आदि थे।