राज्यमंत्री बागरी के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस का प्रदर्शन

भास्कर संवाददाता| विदिशा राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी की गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रतिमा बागरी के चित्र जलाए। कांग्रेस ने मांग की कि प्रतिमा बागरी को मंत्रिमंडल से तुरंत हटाया जाए। मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब किसी मंत्री के परिजन बार-बार गंभीर मामलों में पकड़े जा रहे हों, तो मंत्री का पद पर बने रहना जांच को प्रभावित कर सकता है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विभाग प्रदीप अहिरवार, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, सुभाष बोहत, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जगन्नाथ अहिरवार, जनपद सदस्य संगीत चंद्रवात और अनीश खान मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *