राज्यपाल रमेन डेका ने शुक्रवार को सैनिक स्कूल अंबिकापुर में राज्य के पहले और एकमात्र सेवा चयन बोर्ड (SSB) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। सैनिक स्कूल पहुंचे राज्यपाल को स्कूल के कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अभिनंदन किया। सरगुजा प्रवास में आए राज्यपाल ने राज्यपाल रमेन डेका ने अपने सरगुजा प्रवास के दौरान सैनिक स्कूल अंबिकापुर का दौरा किया। वे पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के बाद इस प्रतिष्ठित संस्थान का दौरा करने वाले दूसरे राज्यपाल बने। सैन्य परंपराओं से सुसज्जित परिसर में प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने उनका स्वागत किया। कैडेटों को सशस्त्र बलों में भर्ती की प्रक्रिया के लिए व्यावहारिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने हेतु स्थापित किए गए एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र का राज्यपाल ने उद्घाटन किया। विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए रमेन डेका ने कहा कि जीवन में “सैन्य अनुशासन” आवश्यक है। यह अनुशासन व्यक्ति को समयबद्धता, आत्मनियंत्रण और नेतृत्व के गुण सिखाता है। सैनिक स्कूल इस दिशा में भावी पीढ़ी को सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रहा है।ष् उन्होंने बच्चों को शांत चित्त से निर्णय लेने और निरंतर आत्म विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। राज्यपाल ने रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण
राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अपनी स्व. माता चंपावती डेका की स्मृति में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। पीएम आवास हितग्राहियों से मिले,
राज्यपाल रमेन डेका ने मेंड्राकला ग्राम पंचायत में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही राजकुमार यादव के पक्के मकान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यादव परिवार से बात करते हुए उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच अन्य हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी और उपहार भेंट कर बधाई दी। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों से भी चर्चा की। महिलाओं ने राज्यपाल को दिया खादी का गमछा
राज्यपाल रमेन डेका ने स्व सहायता समूहों, (बिहान) की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनके आजीविका साधनों के बारे में जानकारी ली। बिहान की लखपति दीदियों से बात कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल रमेन डेका को हैंडलूम से बने खादी के गमछा और भित्तिचित्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश कुमार अग्रवाल, डीएफओ तेजस शेखर, जिपं सीईओ विनय कुमार अग्रवाल सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।