राज्य पुलिस सेवा के नौ अफसर बनेंगे आईपीएस

झारखंड राज्य पुलिस सेवा के नौ अफसर जल्द ही आईपीएस बनेंगे। यूपीएससी ने राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति देने के लिए 12 अगस्त को बैठक बुलाई है। राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग में प्रोन्नति के लिए खाली पदों की संख्या के तीन गुणा अफसरों के नाम भेजे जाने का प्रावधान है। लेकिन राज्य में राज्य पुलिस सेवा के सक्षम अफसरों की कमी है। इसलिए, फिलहाल 17 पुलिस अफसरों के ही नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं। 12 अगस्त को यूपीएससी के साथ होने वाली बैठक में झारखंड के अफसर भी शामिल होंगे। इनमें मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी शामिल हैं। बैठक के पूर्व ही यूपीएससी को भेजी गई सूची में शामिल अफसरों का एसीआर समेत उनसे संबंधित सभी तरह के कागजात यूपीएससी को भेजे जा चुके हैं। कागजात की समीक्षा के बाद ही यूपीएससी आईपीएस संवर्ग में संबंधित अफसरों को नियुक्त करने पर अपनी सहमति देगा। बैठक में वर्ष 2021 से लेकर 2023 तक की रिक्तियां पर भी निर्णय लिया जाना है। इने दो वर्षों की अवधि में कुल 09 रिक्तियां हैं। जबकि, वर्ष 2024 में भी एक है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *