जांजगीर| प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने पर जनादेश-परब मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा सोशल मीडिया टीम ने प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने उन्हें कांसे से निर्मित स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी, प्रशांत सिंह ठाकुर, प्रदेश संयोजक सोमेश चन्द्र पांडेय, सहसंयोजक मितुल कोठारी, रायपुर जिला संयोजक विशाल भूरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।