राज्य स्तरीय कब-बुलबुल में पहुंचे कोरिया के 12 बच्चे

भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर भारत स्काउट्स व गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव और हिरक पंख (चतुर्थ चरण) जांच शिविर का भव्य शुभारंभ 3 अगस्त को साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा बिलासपुर में हुआ। यह शिविर 2 से 5 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 15 जिलों से 400 प्रतिभागी कब-बुलबुल और 41 प्रभारी भाग ले रहे हैं। कोरिया जिले से 6 कब और 6 बुलबुल शिविर में शामिल होकर जिले की संस्कृति और परंपरा का रचनात्मक प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू, आशा एक्का और विकासखंड सचिव शिव प्रताप सिंह कर रहे हैं। शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी रहीं और अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की। विशिष्ट अतिथि कैलाश सोनी, विजय टंडे, चंद्रप्रकाश बाजपेयी और विजय यादव मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व स्कार्फ बांधकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान शिविर का प्रतीक चिह्न लोगों का भी विमोचन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ का नक्शा, बुलबुल पक्षी, बाघ शावक और कोशिश करो का संदेश दिया। महापौर विधानी ने अपने स्काउटिंग अनुभव साझा करते हुए बच्चों के अनुशासन व देशभक्ति की सराहना की। डॉ. यादव ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना का भाव विकसित करता है। शिविर में प्रतिभागी अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सेवा और सहयोग जैसे मूल्यों को आत्मसात कर रहे हैं। संचालन शैलेन्द्र मिश्रा और आभार कैलाश सोनी ने व्यक्त किया। राज्य स्तरीय शिविर में जिले बच्चे शामिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *