स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को अंडर 17 कैटेगरी के बालक एवं बालिका वर्ग में 38 वजन वर्ग में फाइट हुई। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान थ्रोइंग तकनीक लगाकर जयेश चौहान को मात देने की कोशिश करते उत्कर्ष पटेल।