रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहा में बुधवार देर रात साढ़े 12 बजे घर में घुसकर बुजुर्ग को मारने और लूटपाट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक बदमाश दीवार फांदकर राजलाल सिंह के घर में पास आया और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा गया। इसके बाद बदमाश उसके पिता बाल्मीकि सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए शराब के लिए रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर लात घूंसों से पीटा। बुजुर्ग के पास दो हजार रुपए से ज्यादा न मिलने पर बदमाश बुजुर्ग को और ज्यादा मारने लगा। शोर सुनकर बदमाश ने आसपास के लोगों को आते देखा, तो बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना की शिकायत रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है। बदमाश की पहचान संदीप तिवारी के तौर पर हुई है, जो पहले भी गांव में लोगों के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है।